जयपुर: प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा काफी ज्यादा गंभीर नजर आ रहे हैं.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने X पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है. कई स्थानों पर तो बर्षा ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं,
मैं स्वंय लगातार स्थिती पर नजर रखे हुए हूं. कुछ जगहों पर जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिती बनी है कई स्थानों पर नदियों में पानी का तेज बहाव है बांधों में भी लगातार पानी की आवक हो रही है. एसे में लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नदी, झरनों, तालाबों, पोखर में नहाने से बचे.
निचले स्थानों पर बसे लोग विशेष रुप से अपना ध्यान रखें. बिजली के पोल और तारों से दूरी बनाए रखें सुरक्षा कारणों से बारिश के समय में भवनों में बने बेसमेंट में रहने से बचे. हमें अपनी ही नहीं पशुओं के सुरक्षा का ध्यान रखना है. जरूरत होने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना स्वनिश्चित करें.
वर्षा का ये दौर आगे भी अभी चलने की संभावना है आप सब लोगों से अपील है की मौसम विभाग की ओर से जारी की जा रही चेतावनियों को गंभीरता से लें और सभी जरूरी सावधानियां बरतें. राज्य सरकार प्रदेश वासियों के साथ है जिलों से रेस्क्यू टीमें मुस्तैद होकर कार्य कर रही हैं.
प्रभावित लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है मैं आपसे यह भी अनुरोध करता हूं कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें. प्रशासन के निर्देशों की पालना करें. हम सब आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर हैं. आप सभी से मेरा एक और निवेदन है की हमारे बच्चे जलभराव वाली जगहों पर ना जाएं यह भी हम ध्यान रखें.