जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की माताजी गोमती देवी की तबीयत खराब है. भरतपुर से एंबुलेंस के जरिए उन्हें पहले CMR लाया गया. शुरुआती जांच के बाद देर रात CMR से उन्हें SMS में भर्ती कराया गया है.
खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी अपनी माताजी को SMS अस्पताल में भर्ती कराने के लिए साथ पहुंचे. फिलहाल SMS में चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज जारी है.
बता दें कि मुख्यमंत्री की माताजी गोमती देवी को निमोनिया की शिकायत है. साथ ही उनको चेस्ट इन्फेक्शन के चलते सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उन्हें थायराइड की भी समस्या है.
#Jaipur: सीएम भजनलाल शर्मा की माताजी की तबीयत खराब
— First India News (@1stIndiaNews) December 2, 2024
भरतपुर से एंबुलेंस के जरिए उन्हें पहले लाया गया CMR, शुरुआती जांच के बाद देर रात CMR से उन्हें कराया गया... #RajasthanWithFirstIndia #BhajanlalSharma @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan @ml_vikas pic.twitter.com/AibryLZuwI