जयपुर: सीएम भजनलाल शर्मा की माताजी गोमती देवी की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई है. जिसके चलते उन्हें भरतपुर से जयपुर SMS अस्पताल लाया जा रहा है. गोमती देवी को निमोनिया की शिकायत के चलते जयपुर लाया जा रहा है.
साथ ही उनको चेस्ट इन्फेक्शन के चलते सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उन्हें थायराइड की भी समस्या है. उनके साथ CM के पुत्र कुनाल और चिकित्सक भी हैं.
#Bharatpur: CM की माताजी की तबीयत खराब, अस्पताल में कराया भर्ती
— First India News (@1stIndiaNews) December 1, 2024
सांस लेने में आ रही थी दिक्कत और थायराइड की समस्या, RBM के ICU में चल रहा गोमती देवी का इलाज.... #RajasthanWithFirstIndia #BharatpurNews @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/rtjGMTXR9P