मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, रणथंभौर में बाघों के लिए अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण हो रहा है

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, रणथंभौर में बाघों के लिए अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण हो रहा है

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' का आज 112वां एपिसोड आयोजित हुआ जिसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X'  पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज अपने "मन की बात" कार्यक्रम में राजस्थान के रणथंभौर से प्रारंभ "कुल्हाड़ी बंद पंचायत" अभियान का विशेष उल्लेख किया. 

इस अभिनव पहल के अंतर्गत स्थानीय समुदायों ने स्वेच्छा से यह प्रण लिया है कि वे वनक्षेत्र में कुल्हाड़ी लेकर प्रवेश नहीं करेंगे तथा वृक्षों की कटाई से विरत रहेंगे. इस सार्थक निर्णय के फलस्वरूप क्षेत्र के वन पुनः हरित हो रहे हैं, साथ ही बाघों के लिए अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण हो रहा है.

प्रधानमंत्री जी द्वारा 'मन की बात'  कार्यक्रम में 'कुल्हाड़ी बंद पंचायत" अभियान की सराहना निश्चय ही सभी पर्यावरणविदों एवं प्रकृति प्रेमियों में नवीन उत्साह और ऊर्जा का संचार करेगी. माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रभावी नेतृत्व में हमारी सरकार पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कटिबद्ध है.