मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भरतपुर दौरा, जानें उनका पूरा शेड्यूल

भरतपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के दौरे पर हैं. आज उनको भरतपुर में दूसरा दिन है. आज वह भरतपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. भजनलाल शर्मा सुबह 9 बजे बांके बिहारी जी मंदिर दर्शन करेंगे. 

सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री जनसुनवाई कैंप कार्यालय भरतपुर में जनसुनवाई करेंगे. प्रातः 11 बजे शहर के कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. दोपहर 12 से 1.15 तक सर्किट हाउस में रहेंगे तथा दोपहर 1.30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड भरतपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा जयपुर प्रस्थान करेंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 5 जनवरी को जयपुर से हेलिकॉप्टर के जरिए वह सीधे गोवर्धन के पेठा गांव में उतरे थे. जिसके बाद वह सीधे पूंछरी के लोठा मंदिर के दर्शन किए. इसके बाद वे श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झील का बाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने कैलादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह सीधे अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे.

अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले प्रेत महाराज एवं चामुंडा माता की पूजा-अर्चना की. उसके बाद उन्होंने गांव की परिक्रमा कि जहां जगह-जगह मुख्यमंत्री का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. घर पहुंचने पर माता-पिता सहित परिजनों ने भी उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने भरतपुर में संभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली.