अशोक गहलोत को राजेन्द्र राठौड़ का जवाब और गहरे मायने ! गहलोत ने की थी ब्यूरोक्रेसी में तबादला नहीं होने को लेकर टिप्पणी

अशोक गहलोत को राजेन्द्र राठौड़ का जवाब और गहरे मायने ! गहलोत ने की थी ब्यूरोक्रेसी में तबादला नहीं होने को लेकर टिप्पणी

जयपुर: अशोक गहलोत को राजेन्द्र राठौड़ का जवाब और गहरे मायने ! पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ब्यूरोक्रेसी में तबादला नहीं होने को लेकर टिप्पणी की थी. राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत साहब...आप प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी के तबादलें नहीं होने को लेकर चिंतित यह जानकर आश्चर्य हुआ. गत कांग्रेस सरकार में भाजपा ने भ्रष्टाचार में संलिप्त जिन अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाए.वो तर्कों व तथ्यों पर आधारित थे, जिनकी भाजपा सरकार में गहन जांच हो रही है और बहुत जल्दी उनके खिलाफ उचित कार्रवाई भी होगी. आपने ब्यूरोक्रेसी का कांग्रेसीकरण करने का खूब कुत्सित प्रयास किया था, लेकिन अब समय बदल गया है. 

लोकसेवकों की निष्ठाएं सरकार के प्रति होती है ना कि किसी व्यक्ति विशेष व राजनीतिक पार्टी के प्रति. सरकारें बदलती है, लेकिन लोकसेवक वहीं रहते हैं. उनकी जिम्मेदारी सरकारी नीतियों के क्रियान्वयन की होती है. हम लोकसेवकों का आकलन उनके काम के आधार पर करते न कि राजनीतिक दृष्टि से. आपके द्वारा उच्च पदों पर लगाए गए अधिकारियों का व्यवहार अब आपके अनुकूल नहीं रहा. इसीलिए आप बदलते परिवेश में ऐसे अधिकारियों का तबादला करवाना चाहते हैं. आप भले ही विपक्ष में हो लेकिन हम आपका पूरा सम्मान करते हैं. सार्वजनिक रूप से नहीं तो व्यक्तिगत रूप से ऐसे अधिकारियों का नाम बता सकते हैं. विश्वस्त हूं आपकी जायज मांगों को जरूर पूरा किया जाएगा.

अशोक गहलोत ने की 'X' पर पोस्ट: 
इससे पहले अशोक गहलोत ने 'X' पर पोस्ट करते हुए कहा कि हमारी सरकार के दौरान भाजपा ने प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी पर तमाम आरोप लगाए थे. हमारी सरकार द्वारा विभिन्न पदों पर IAS, IPS, IFS, RAS, RPS की नियुक्तियों पर भाजपा के साथी अनर्गल टिप्पणियां करते थे. आज सरकार के करीब 8 माह हो जाने के बाद भी सरकार चलाने वाले प्रमुख पदों पर हमारी सरकार के समय लगाए गए अधिकारी ही काबिज हैं. 

यह दिखाता है कि हमारी सरकार द्वारा की गईं नियुक्तियां पूरी तरह उचित थीं. भाजपा के आरोप पूरी तरह गलत साबित हुए. तबादला सूची के इंतजार में अब अधिकारियों के बीच भी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई. जिसके कारण जनता के कार्य प्रभावित हो रहे. सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि निकट भविष्य में कोई तबादला सूची नहीं आएगी. जिससे अधिकारी अनिश्चिचतता की स्थिति को छोड़कर काम कर सकें.

Advertisement