भांकरोटा हादसे की NHAI रीजनल ऑफिसर पर गिरी गाज ! सरकार से मिले फीडबैक के बाद डीके चतुर्वेदी को हटाया

भांकरोटा हादसे की NHAI रीजनल ऑफिसर पर गिरी गाज ! सरकार से मिले फीडबैक के बाद डीके चतुर्वेदी को हटाया

जयपुरः जयपुर के भांकरोटा हादसे की NHAI रीजनल ऑफिसर पर गाज गिरी है. राज्य सरकार से मिले फीडबैक के बाद NHAI ने RO डीके चतुर्वेदी को हटाया है. चतुर्वेदी को जयपुर से हटाकर जीएम टेक्निकल NHAI हेड क्वार्टर दिल्ली भेजा गया है. अब्दुल बासित अब NHAI के राजस्थान में नए रीजनल ऑफिसर होंगे. 

अब्दुल बासित NHAI HQ में इंचार्ज सीजीएम के तौर पर तैनात थे. अब सोमवार को जयपुर में रीजनल ऑफिसर का पदभार ग्रहण करेंगे. 20 दिसंबर को हुई भांकरोटा दुखांतिका में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. चतुर्वेदी की प्रशासनिक क्षमताओं को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके थे. ऐसे में NHAI ने चतुर्वेदी को राजस्थान से विदा कर दिया.