भीलवाड़ा: कोटड़ी में कोठारी नदी उफान पर, कोटड़ी-सवाईपुर मार्ग बाधित, लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया कर रहे पार

कोटड़ी(भीलवाड़ा) : कोटड़ी क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के बाद कोठारी नदी उफान पर आ गई है, जिससे कोटड़ी-सवाईपुर मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. रविवार तड़के लगभग 3 बजे से नदी का पानी पुलिया पर बह रहा है, जिससे आवाजाही ठप हो गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिया पर पानी का स्तर लगभग एक फीट तक पहुंच गया है और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर इस जलमग्न पुलिया को पार करने की कोशिश कर रहे हैं.

चौंकाने वाली बात यह है कि घटनास्थल पर सुरक्षा के लिए कोई सुरक्षाकर्मी या प्रशासनिक अधिकारी तैनात नहीं है. इससे स्थिति और भी अधिक गंभीर होती जा रही है. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.