केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली चिड़ियाघर के बाड़े में सफेद बाघ के 2 शावकों को छोड़ा

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली चिड़ियाघर के बाड़े में सफेद बाघ के 2 शावकों को छोड़ा

नई दिल्ली: केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में बाघों के बाड़े में सफेद बाघ के दो शावकों को छोड़ा.

पर्यावरण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यादव ने मादा शावक का नाम ‘अवनी’ रखा है, जिसका अर्थ है पृथ्वी और नर शावक का नाम ‘व्योम’ है, जिसका अर्थ आकाश है. मंत्रालय ने कहा कि इन शावकों को 24 अगस्त, 2022 को बाघिन सीता ने जन्म दिया था.

यादव ने ट्वीट किया कि स्कूली बच्चों और चिड़ियाघर के कर्मचारियों की मौजूदगी में आठ महीने के अवनी और व्योम को उनके बाड़े में छोड़ा गया. चिड़ियाघर में आने वाले लोग अब अवनी और व्योम को देख सकेंगे. सोर्स- भाषा