जयपुर: जयपुर के युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी यशवर्धन सिंह ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए इंडियन यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल टीम में जगह बना ली है. यशवर्धन सिंह अब अगले महीने जर्मनी में होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में खेलेंगे. राजस्थान यूनिवर्सिटी में लॉ की पढाई करने वाले यशवर्धन को पहली बार इतने बड़े मंच पर खेलने का मौका मिलेगा. इन गेम्स से पहले भारतीय टीम में जल्द ही विशेष प्रशिक्षण शिविर लगेगा. उम्मीद है कि कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम विपक्षी टीमों को अच्छी चुनौती देगी.
जयपुर के युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी यशवर्धन की बड़ी उपलब्धि:
-पहली बार वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में खेलेंगे यशवर्धन सिंह
-इंडियन यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल टीम में हुआ यशवर्धन का चयन
-16 से 27 जुलाई तक जर्मनी में आयोजित होंगे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स
-राजस्थान यूनिवर्सिटी से चयनित होने वाले एकमात्र खिलाड़ी
-राजस्थान के पांच खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में जगह बनाई
-राजस्थान यूनिवर्सिटी के यशवर्धन सिंह भी टीम में चयनित
-करीब चार दर्जन खिलाड़ियों में से हुआ यशवर्धन का चयन
-2019 में बास्ककेटबॉल खेलना शुरू किया था इस खिलाड़ी ने
-71वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था
-तीन बार वेस्ट जोन बास्केटबॉल में खेल चुके हैं अब तक
-नेशनल स्कूल गेम्स व सीबीएसई क्लस्टर में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुके
टीम चयन के बाद यशवर्धन सिंह ने बेहतरीन खिलाड़ियों में हुई ट्रायल के बाद टीम का चयन किया गया है और उम्मीद है कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. वहीं यूनिवर्सिटी गेम्स टीम के हैड कोच व ध्यानचंद अवार्डी रामकुमार ने बताया कि यह राजस्थान के लिए गौरव की बात है कि एक बार फिर यहां के खिलाड़ी विश्व मंच पर खेलने को तैयार हो रहे हैं. एक वक्त था जब भारतीय बास्केटबॉल में राजस्थान की धाक रहती थी. राजस्थान के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान रखते थे, लेकिन फिर बास्केटबॉल पर अन्य प्रदेशों की तूती बोलने लगी. अब भले ही यूनिवर्सिटी गेम हो, लेकिन राजस्थान के खिलाड़ी फिर से अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में सफल हो रहे हैं.