उदयपुर में खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, एसआईटी टीम ने अलग-अलग स्थान पर 10 वाहनों को किया जब्त

उदयपुरः उदयपुर में खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की गई है. अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसआईटी टीम ने अलग-अलग स्थान पर 10 वाहनों को जब्त किया है. गिरवा तहसील में 5वाहन जब्त कर प्रताप नगर थाने के सुपुर्द किया. एसआईटी टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई से खान माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. 

एसआईटी टीम ने अवैध बजरी से भरा एक डंपर और 3 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया. जबकि अवैध एम सैंड से भरा एक डंपर भी जब्त किया गया. एसआईटी टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई से खान माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.