दौसाः दौसा में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने लालसोट में 3 घूसखोरों को ट्रैप किया है. AAO समुद्र सिंह, ई-मित्र संचालक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को ट्रैप किया. 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते तीनों को दबोचा है.
कॉन्ट्रैक्ट लाइसेंस से जुड़े प्रकरण में घूस मांगी थी. ऐसे में मामले की सूचना एसीबी को मिलने पर टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. DSP नवल किशोर मीणा ने कार्रवाई को अंजाम दिया. DIG राजेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की गई.