पाली के फालना में ACB की बड़ी कार्रवाई, RPF के 3 अफसर को 65 हजार की रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार

पालीः पाली के फालना में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. RPF के 3 अफसर को 65 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है. फालना थाने में देर रात 2 बजे तक कार्रवाई चली. जहां RPF निरीक्षक कृपाल सिंह, उप निरीक्षक डिंपल औरसहायक उप निरीक्षक रमेश को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. 

इन अधिकारियों ने ऑनलाइन टिकट बनाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की थी. लैपटॉप अन्य दस्तावेज वापस देने पर 2 लाख की रिश्वत मांगी थी. ऐसे में मामले की सूचना एसीबी को मिलने पर टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. 

ACB के सत्यापन में 35 हजार की रिश्वत लेने की भी बात आई सामने है. ACB सेकंड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई हुई. जो कि देर रात 2 बजे तक चली. सुरक्षा की दृष्टि को लेकर ACB ने फालना थाने से इमदाद ली थी.