जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB ) ने बड़ी कार्रवाई की है. मत्स्य विभाग के डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर को ट्रैप किया है. ACB ने 35 हजार की रिश्वत लेते डायरेक्टर प्रेमसुख विश्नोई और राकेश को ट्रैप किया है.
ACB ASP हिमांशु कुलदीप ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. ACB DG हेमंत प्रियदर्शी के निर्देश पर कार्रवाई हुई है. DIG डॉ. रवि मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है. आपको बता दें कि जयपुर में एसीबी का बड़ा धमाका हुआ.
जयपुर में ACB का बड़ा धमाका
— First India News (@1stIndiaNews) January 19, 2024
IAS प्रेमसुख विश्नोई ट्रैप, मत्स्य विभाग में डायरेक्टर है प्रेमसुख विश्नोई, साथ ही असिस्टेंट डायरेक्टर राकेश को भी दबोचा, मछली पालन का लाइसेंस देने...#Jaipur #RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @RajGovOfficial @PoliceRajasthan @navinsharmabki pic.twitter.com/NA8ddJWW8V
IAS प्रेमसुख विश्नोई को ट्रैप किया है. प्रेमसुख विश्नोई मत्स्य विभाग में डायरेक्टर है. साथ ही असिस्टेंट डायरेक्टर राकेश को भी दबोचा है. मछली पालन का लाइसेंस देने की एवज में घूस मांगी थी. 35 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. जयपुर और बीकानेर में दोनों आरोपियों के ठिकानों पर सर्च जारी है.