सवाईमाधोपुरः सवाईमाधोपुर में ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जलदाय विभाग के वरिष्ठ सहायक हरिओम गोयल को ट्रैप किया गया है. 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक परिवादी के विभाग में जमा पैसों को वापस लौटने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी. DIG कालूराम रावत के निर्देश पर कार्रवाई की गई.
#Jaipur: सवाईमाधोपुर में ACB की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) July 12, 2024
जलदाय विभाग के वरिष्ठ सहायक को ACB ने दबोचा, हरिओम गोयल को 10 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप, परिवादी के विभाग में जमा पैसों को वापस लौटने की एवज में मांगी थी रिश्वत...#RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @navinsharmabki pic.twitter.com/0ploinL9hH
ऐसे में मामले की सूचना मिलने पर एसीबी की टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. और वरिष्ठ सहायक हरिओम गोयल को ट्रैप किया. फिलहाल ACB ASP सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई जारी है.