उदयपुरः उदयपुर में ACB स्पेशल यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने पटवारी को ट्रैप किया है. कीर की चौकी पर तैनात पटवारी भरत कुमार ट्रैप हुआ है. 9000 रुपए की रिश्वत राशि लेते एसीबी की टीम ने ट्रैप किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक दस्तावेज शुद्धिकरण के नाम पर रिश्वत राशि मांगी गई थी. 4000 सत्यापन के दौरान और 5000 रंगे हाथों लेते ट्रैप हुआ. ACB स्पेशल यूनिट के ASP राजीव जोशी अग्रिम अनुसंधान कर रहे है.
#Udaipur: ACB स्पेशल यूनिट ने पटवारी को किया ट्रैप
— First India News (@1stIndiaNews) September 9, 2024
कीर की चौकी पर तैनात पटवारी भरत कुमार ट्रैप, 9000 रुपए की रिश्वत राशि लेते किया ट्रैप, दस्तावेज शुद्धिकरण के... #RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap pic.twitter.com/nStOm3TVAs