VIDEO: उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, मेड़ता ग्राम पंचायत के सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार

उदयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) राजस्थान में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. हर रोज रिश्वत खोर अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेते ट्रैप हो रहे है. ताजा मामला राजस्थान के उदयपुर जिले का है.

जहां पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए मेड़ता ग्राम पंचायत के सरपंच को गिरफ्तार किया है. सरपंच खेमसिंह देवड़ा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. सरपंच ने चार लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. 

50 हजार की राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. स्कूल संचालक को डरा धमका कर रिश्वत मांग रहा था. सरपंच स्कूल परिसर में अतिक्रमण बताकर डरा रहा था.