झालावाड़: विधानसभा चुनाव-2023 को देखते हुए भवानीमण्डी के एमपी की सीमा से लगे अतिसवेंदनशील गांवो में कार्यवाई कर अवैध रूप से रखी वाश, भट्टी नष्ट की गई है. जिला आबकारी अधिकारी परमानंद पाटीदार ने बताया कि कार्यवाई के दौरान रेड में 10 हजार लीटर वॉश ओर 10 चालू भट्टी नष्ट कर 2 विशेष श्रेणी, 1 साधारण मामले दर्ज किए एवं 120 लीटर हथकड शराब बरामद की.
उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के मध्यनजर चुनाव आयोग से मिले निर्देशों की पालना में राजस्थान व एमपी की सीमा से लगे हुए वृत्त भवानीमण्डी क्षेत्र में अतिसवेंदनशील गांव गांगडियाखेडी में रेड की गई जहां पर 4 हजार लीटर वॉश नष्ट की गई. चार भट्टी नष्ट की तथा 53 लीटर शराब जब्त कर 1 विशेष श्रेणी का प्रकरण दर्ज किया.
इसी प्रकार आहु नदी के पेटे में रेड की गई जहा पर 6 हजार लीटर वॉश नष्ट की गई छः भट्टी नष्ट की तथा 55 लीटर शराब जब्त कर 1 विशेष श्रेणी का प्रकरण दर्ज किया. एवं 12 लीटर हथकड शराब जब्त कर 1 साधारण प्रकरण दर्ज किया. इन गांवो के अलावा अवैध रूप से शराब बनाने वाले गांव करावन, खण्डिया खाल, सरहद, पगारिया, सिलेहगढ, मिश्रोली एवं झींझनी में रेड की कार्यवाही की. आज की पूरी कार्रवाई में कुल 10 हजार लीटर वॉश नष्ट की व 10 चालू भट्टी नष्ट की गई हैं.