सवाई माधोपुरः सवाई माधोपुर में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. तहसीलदार, नायब तहसीलदार, 3 गिरदावर, 5 पटवारी के खिलाफ फॉरेस्ट एक्ट में 3-3 मुकदमे दर्ज किए है. रेंजर दीपक शर्मा ने राजस्व अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए.
#Jaipur: सवाई माधोपुर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) March 28, 2024
तहसीलदार, नायब तहसीलदार, 3 गिरदावर, 5 पटवारी के खिलाफ फॉरेस्ट एक्ट में 3-3 मुकदमे दर्ज, रेंजर दीपक शर्मा ने राजस्व...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @RajGovOfficial @Sanjay4India1 @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/gMIZaYFseE
चौथ का बरवाड़ा के तत्कालीन तहसीलदार कमल पचौरी और बिनजारी भगवतगढ़ में 21 फरवरी को वन संपदा नष्ट करने का मामला है. राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 26 व वन संरक्षण अधिनियम 1980 की धारा (2) के तहत 3 अलग अलग मुकदमे दर्ज किए.