जयपुर ACB की बड़ी कार्रवाई, दलाल कमल कुमार और लेखाधिकारी रामचंद्र को किया ट्रैप

जयपुर ACB की बड़ी कार्रवाई, दलाल कमल कुमार और लेखाधिकारी रामचंद्र को किया ट्रैप

जयपुरः जयपुर ACB ने सीकर में बड़ी कार्रवाई की है. अतिरिक्त जिला परियोजना समग्र शिक्षा अभियान सहायक अभियंता के लिए घूस लेते ट्रैप किया है. ACB ने दलाल कमल कुमार कुमावत और लेखाधिकारी रामचंद्र को ट्रैप किया है. कमल कुमार कुमावत को 60 हजार, रामचंद्र को 40 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. 

बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी थी. सहायक अभियंता खुमाराम मौके से फरार हुआ. ACB ADG स्मिता श्रीवास्तव, DIG राजेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई हुई. एएसपी सुनील सियाग, सीआई राजकुमार शर्मा ने कार्रवाई की.