Didwana News: मकराना में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, कोर्ट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

मकराना: डीडवाना-कुचामन जिले के मकराना उपखंड के बोरावड कस्बे में अजमेर एसीबी टीम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस दौरान अजमेर एसीबी ने डीडवाना कोर्ट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को‌ 25000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ की गिरफ्तार किया है.

आपको बता दें कि गुरुवार को एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल यूनिट-अजमेर इकाई द्वारा बोरावड़ में कार्यवाही करते हुए एडीजे कोर्ट डीडवाना के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सरवर खां कायमखानी को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की स्पेशल यूनिट-अजमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके भाई के विरूद्ध सुनवाई में चल रहे कोर्ट केस में बरी का फैसला करवाने की एवज में सरवर खां कायमखानी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी न्यायालय एडीजे डीडवाना द्वारा 50 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. 

जिस पर एसीबी अजमेर के उप अधीक्षक पुलिस राकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम के बोरावड़ में ट्रेप कार्यवाही करते हुए सरवर खां कायमखानी पुत्र अल्लादीन निवासी भोमिया का बास छोटी छापरी हाल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी न्यायालय एडीजे डीडवाना को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. 

उल्लेखनीय है कि आरोपी कार्मिक द्वारा शिकायत से पूर्व ही परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे. एसीबी द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.