मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए संदिग्ध फैजान के फोन से ही शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी.
फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी फैजान से पूछताछ कर रही है. बता दें कि 5 नवंबर को शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन के नंबर पर फोन आया था जिसमें आरोपी ने कहा कि वह बैंडस्टैंड वाला शाहरुख है उसे 50 लाख देने को बोल वरना उसे मार डालूंगा.
जब पुलिस द्वारा पूछा गया कि वह व्यक्ति कौन बोल रहा है तो उसने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता मेरा नाम हिंदुस्तानी लिख दें. जैसे ही ये घटना हुई तभी से मुंबई पुलिस ने तेजी के साथ कार्रवाई शुरू कर दी और पता लगाया कि ये नंबर छत्तीसगढ़ के एक शख्स फैजान के नाम पर रजिस्टर्ज है.
अभिनेता शाहरुख खान को धमकी मिलने का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) November 12, 2024
धमकी देने के आरोप में एक संदिग्ध को लिया गया हिरासत में, छत्तीसगढ़ से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया, हिरासत में लिए गए संदिग्ध फैजान के फोन से ही दी गई थी धमकी#FirstIndiaNews #ShahrukhKhan