जयपुरः जयपुर डिस्कॉम के फील्ड अभियंता का बड़ा दुस्साहस सामने आया है. फील्ड अभियंता बिजली चोरी की "VCR" की बजाय खुद की जेब भरने में लगे हुए है. डीग जिले में सतर्कता टीम की छापामार कार्रवाई की कारगुजारी सामने आई है. ऐसे में अब ऊर्जा मंत्री तक मामला पहुंचने के बाद आनन-फानन में एक्शन शुरू हुआ.
XEN बनवारी लाल गुप्ता, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर नेमीचंद, टेक्नीशियन प्रथम जगदीश सैनी, लाइनमैन प्रथम लोकेंद्र सिंह ठाकुर को निलंबित किया गया है. दरअसल, डीग जिले के नगला जसराम में एक ट्यूबवेल पर बिजली चोरी मिली थी. XEN गुप्ता की टीम बिजली चोरी के मामले में सिर्फ फोटो खींचकर ले गई. और बाद में किसान को फोन करके पैसे मांगे गए, जिसका ऑडियो वायरल हो गया.
इस दौरान टीम के एक साथी ने किसी नंबर पर 5000 रुपए भी डलवा लिए. इस मामले की जांच में डिस्कॉम टीम की प्रथम दृश्य गड़बड़ी सामने आई. ऐसे में एक्शन लेते हुए प्रशासन ने सभी टीम मेंबर्स को तत्काल निलंबित किया है. डिस्कॉम एमडी RN कुमावत ने पूरे मामले में विस्तृत जांच के निर्देश दिए. फिलहाल जांच जारी है.