जयपुरः प्रवर्तन निदेशालय में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा बदलाव हुआ है. उप निदेशक स्तर के 39 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए है. 6 उप निदेशकों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिली है. पदोन्नति के बाद 11 अधिकारियों कोउप निदेशक की जिम्मेदारी मिली है. जिसमें ED के जयपुर क्षेत्रीय कार्यालय में एक अधिकारी की जिम्मेदारी बदली है. आनन्द प्रकाश जोनल 2 के स्थान जोनल 1 का काम देखेंगे.
#Jaipur: प्रवर्तन निदेशालय में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा बदलाव
— First India News (@1stIndiaNews) July 13, 2024
उप निदेशक स्तर के 39 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी, 6 उप निदेशकों को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारियां...#RajasthanWithFirstIndia @dir_ed @kotharivimal19 pic.twitter.com/76HL2QQ6Pu
जबकि जयपुर क्षेत्रीय इकाई में जोनल 2 की जिम्मेदारी मनीष चौहान को मिली है. बता दें कि मनीष चौहान नियुक्ति आदेश की प्रतीक्षा में थे. इसके अलावा 6 अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिली है. मौजूदा पदों के अलावा यह अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है. प्रवर्तन निदेशालय के उप निदेशक (Estt. ) के हस्ताक्षर से आदेश जारी हुए. वहीं सहायक निदेशक, प्रवर्तन अधिकारी व सहायक प्रवर्तन अधिकारियों के तबादले की भी सूचना है.