देहरादून में विजय दिवस पर आयोजित हुआ श्रद्धांजलि और अभिनंदन समारोह, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की शिरकत

देहरादून में विजय दिवस पर आयोजित हुआ श्रद्धांजलि और अभिनंदन समारोह, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की शिरकत

देहरादून(उत्तराखंड): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक, गांधी पार्क में विजय दिवस श्रद्धांजलि और अभिनंदन समारोह में शिरकत की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज का ये दिन हम सब के लिए बड़ा ही गौरव का दिन है. 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज के ही दिन पाकिस्तान के 90 हज़ार से ज्यादा सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था. मैं उन वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने 1971 के युद्ध में प्राणों का बलिदान देकर भारत की एकता, अखंडता और स्वाभिमान की रक्षा की और भारत को ऐतिहासिक विजय दिलाने का काम किया.