राजस्थान क्रिकेट के लिए बड़ा दिन: इंटरनेशल स्टेडियम को लेकर RCA और हिंदुस्तान जिंक के बीच हुआ MOU; अनिल अग्रवाल के नाम पर होगा

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट के लिए आज का दिन काफी बड़ा रहा. इंटरनेशनल स्टेडियम को लेकर RCA व हिंदुस्तान जिंक के बीच MOU हुआ है. MOU के बाद स्टेडियम का नाम "अनिल अग्रवाल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम" होगा. अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल ने स्टेडियम निर्माण के लिए वैभव गहलोत को 300 करोड़ रुपए का चैक सौंपा. MOU विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में हुआ है. 

राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट- 2022 के अवसर पर अनिल अग्रवाल द्वारा राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा निर्माण किये जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सहयोग करने की घोषणा की थी. इसी कड़ी में अब हिंदुस्तान जिंक स्टेडियम के लिए 300 करोड़ रुपये देगा. आरसीए एकेड़मी पर राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले एमओयू हस्ताक्षर समारोह में डॉ. सी.पी. जोशी (अध्यक्ष राजस्थान विधानसभा एवं मुख्य संरक्षक आरसीए),  वैभव गहलोत, (अध्यक्ष राजस्थान क्रिकेट संघ), प्रिया अग्रवाल हैबर (चैयरपर्सन, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड एवं डायरेक्टर वेदांता लिमिटेड़) अरूण मिश्रा (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड) ऋतु झिंगोन (डायरेक्टर ग्रुप कम्युनिकेषन, वेदांता लिमिटेड़) उपस्थित रहे.

इनके अतिरिक्त आरसीए कार्यकारिणी से भवानी शंकर सामोता (सचिव आरसीए),  शक्ति सिंह राठौड (उपाध्यक्ष आरसीए), रामपाल शर्मा (कोषाध्यक्ष आरसीए), राजेष भड़ाना (संयुक्त सचिव आरसीए), फारूख अहमद (कार्यकारी सदस्य आरसीए), महेन्द्र शर्मा, पूर्व सचिव आरसीए एवं विभन्न जिला क्रिकेट संघो के सचिव भी मौजूद रहे.  आरसीए द्वारा राजस्थान रायल्स की टीम, राजस्थान के पूर्व एवं वर्तमान खिलाड़ियों, कोच, एम्पायर्स, स्कोरर्स, फिजियो, ट्रेनर्स आदि को भी कार्यक्रम में आंमत्रित किया गया था.

दिल्ली रोड जयपुर में आवंटित की गयी 100 एकड़ भूमि स्टेडियम का निर्माण हो रहा:
आरसीए द्वारा किये गये निर्णयानुसार स्टेडियम का नाम ‘‘अनिल अग्रवाल अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर’’ रखा जायेगा. राजस्थान क्रिकेट संघ के युवा  अध्यक्ष वैभव गहलोत के अथक प्रयासों से राजस्थान सरकार द्वारा अरसीए को ग्राम चैंप, दिल्ली रोड जयपुर में आवंटित की गयी 100 एकड़ भूमि स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा जयपुर में निर्मित किये जा रहे इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता 75,000 होगी.

स्टेडियम की लागत 400 करोड़ रुपये होगी: 
इसका निर्माण कार्य 2 चरण में किया जावेगा जिसमें प्रथम चरण का कार्य निर्माणाधीन है जिसमें 40,000 दर्शक क्षमता के वर्ल्ड क्लास स्टेडियम का निर्माण होगा जिसकी लागत 400 करोड़ रुपये होगी जिसमें से 300 करोड़ रुपये हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा एवं शेष राषि 100 करोड़ रुपये आरसीए द्वारा वहन की जायेगी. इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम में 11 क्रिकेट पिच, 2 प्रैक्ट्सि मैदान, 1 क्रिकेट एकेड़मी, होस्टल, पार्किंग सुविधा, स्पोर्ट्स क्लब, होटल, जिम जैसी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होगी.