जयपुरः गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले में बड़ा फैसला आया है. पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्रसंज्ञान लिया गया है. तत्कालीन चूरू SP राहुल बारहट, तत्कालीन ASP विद्या प्रकाश चौधरी, DSP सूर्यवीर सिंह राठौड़,RAC हैड कांस्टेबल कैलाश के विरुद्ध प्रसंज्ञान लिया गया है.
धारा-302 के तहत लिया प्रसंज्ञान लिया गया है. गवाहों की सूची मांगी गई है. 24 जून 2017 को चूरू के मालासर गांव में SOG ने एनकाउंटर किया था. ACJM सीबीआई केसेज अदालत ने संज्ञान लिया. कोर्ट ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट को अस्वीकार किया है.
#Jodhpur: गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले में बड़ा फैसला
— First India News (@1stIndiaNews) July 24, 2024
पुलिस अधिकारियों के खिलाफ लिया गया प्रसंज्ञान, तत्कालीन चूरू SP राहुल बारहट,तत्कालीन ASP विद्या प्रकाश चौधरी...#RajasthanWithFirstIndia @CP_Jodhpur pic.twitter.com/qFBNCkYarC