युवाओं के लिए भर्तियों को लेकर बड़ा फैसला ! राजस्थान कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्थान कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा, मंत्री जोगाराम पटेल और सुमित गोदारा ने प्रेस ब्रीफिंग की. भजनलाल कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सेवानिवृत्ति का आकलन पहले करके हर वर्ष की शुरुआत में ही वैकेंसी निकाल लें, जिससे सौ प्रतिशत रिक्ति बढ़ाने की घोषणा कर सकेंगे. 

इसके लिए नियम संशोधन को अनुमोदन किया गया. भर्तियो के कलेंडर बनाकर हम पहले से ही वैकेंसी निकाल सकते हैं. अब हम कलेंडर के अनुसार ही भर्ती करेंगे. 100% भर्तियों की पहले ही घोषणा का प्रावधान किया जाएगा. टाउनशिप पॉलिसी का अनुमोदन किया. टाउनशिप पालिसी पर फैसला हुआ. नई टाउनशिप पालिसी पब्लिक हित में होगी. सबसे पहला बिंदु क्रियान्विति का रखा गया. राज्यस्तरीय निगरानी समिति बराबर निगरानी करेगी. 

टोटल एरिया का 60 % पार्क और खेल मैदान के लिए होगा. टाउनशिप पॉलिसी मध्यमवर्गीय के लिए भी होगी. उनके हितों की सुरक्षा का ध्यान रहेगा. बफर जोन के लिए न्यूनतम आरक्षित क्षेत्र रहेगा. जेवी से तीन कंपनियों के साथ ऊर्जा उत्पादन का अनुमोदन होगा. 42 हजार करोड़ के निवेश से सौर ऊर्जा से राजस्थान को बिजली आपूर्ति में राहत मिलेगी. LSG ने भू आवंटन का निर्णय लिया. ऊर्जा नीति का अनुमोदन किया.