हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाना किया अनिवार्य

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाना किया अनिवार्य

चंडीगढ़: सर्दी के मौसम में घटकी दृश्यता के बीच सड़क हादसों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में वाहन चालकों के लिए एक अहम जानकारी सामने आई है. इसके तहत वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य कर दिया है. हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए यह आदेश जारी किया गया है. 

सर्दी के बढ़ने के साथ ही कोहरे देखने को मिल रहा है. कोहरे के आगोश में दृश्यता कम होने के कारण सड़क हादसों की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में इस पर विचार कर सरकार ने फैसला लिया है. और वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य किया गया है. ताकि कोहरे में सड़क हादसों से लोगों को बचाया जा सके. 

परिवहन मंत्री अनिल विज ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब राज्य में सभी वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाना जरूरी होगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिना रिफ्लेक्टर के कोई भी वाहन सड़कों पर न चलने दिया जाए. सभी पर रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही मंत्री ने राज्य की जनता से भी अपील की है. कि इस काम को जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि हादसों से बचा जा सकें.