पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय कुश्ती संघ का बड़ा फैसला, विनेश फोगाट समेत 6 रेसलर्स को मिली डायरेक्ट एंट्री

नई दिल्लीः पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है. टूर्नामेंट 11 अगस्त तक चलेगा. ऐसे में इसको शुरू होने में अब केवल 2 महीने का समय ही बाकी रह गए हैं. टूर्नामेंट को लेकर भारतीय एथलीट्स ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है. लेकिन इससे पहले ही भारतीय कुश्ती संघ ने बड़ा फैसला लिया है. 

इसके तहत कोटा मिले हुए रेसलर्स को ट्रायल नहीं देना होगा. विनेश फोगाट समेत 6 रेसलर्स को डायरेक्ट एंट्री मिली है. WFI में ज्यादातर अधिकारी ट्रायल नहीं कराने के पक्ष में थे. ऐसे में इसको लेकर अंतिम फैसला अब ले लिया गया है. और कोटा मिले हुए रेसलर्स को ट्रायल नहीं देना होगा. 

भारतीय कुश्ती संघ चाहता है कि ओलंपिक से पहले सभी रेसलर्स फिट और फ्रेश रहे. इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है.  इस फैसले का मतलब है कि कोटा मिले हुए रेसलर्स को ओलंपिक खेलों में सीधी एंट्री दी जाएगी. पुराने अधिकारियों ने ट्रायल का नियम बनाया था, लेकिन अब कुछ एथलीट्स की मांग पर ट्रायल ना करवाने का निर्णय लिया गया.