नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला सामने आया है. UGC-नेट परीक्षा 2024 को रद्द कर दिया गया. फिर से UGC-नेट परीक्षा आयोजित होगी. NTA ने UGC-नेट परीक्षा आयोजित की थी. मामले की जांच CBI को सौंपी गई. 18 जून को देशभर में परीक्षा आयोजित हुई थी. गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद फैसला लिया.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला
— First India News (@1stIndiaNews) June 19, 2024
UGC-नेट परीक्षा 2024 रद्द, फिर से आयोजित होगी UGC-नेट परीक्षा, NTA ने आयोजित की थी UGC-नेट परीक्षा, मामले की जांच सौंपी CBI को...#FirstIndiaNews #BreakingNews #CBI @NTA_Exams pic.twitter.com/7RkVQ4rzxf