भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, होगा घमासान, 24 घंटे के बाद क्रिकेट के मैदान पर जीत की जंग

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, होगा घमासान, 24  घंटे के बाद क्रिकेट के मैदान पर जीत की जंग

नई दिल्लीः क्रिकेट का वो मैच जिसको देखने के लिए फैंस बेसर्बी से इंतजार करते है. भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला. वो मैच जिसको लेकर शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी स्क्रीन से नजरे हटाता हो. यही पल एक बार फिर ताजा होने जा रहा है. महज 24 घंटे बाद ये दोनों टीमें जीत के लिए दो दो हाथ करती नजर आएगी. और हर बार की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान के बीच फुल ऑफ थ्रिलर मैच देखने को मिल सकता है. 

हम बात कर रहे है विमेंस एशिया कप 2024 की. 19 जुलाई से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. जहां भारत पाकिस्तान के बीच थ्रीलर मैच देखने को मिलेगा. मुकाबला 19 जुलाई यानि कल खेला जाना है. श्रीलंका के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमें आमने सामने होंगी. इसके बाद फिर टीम की दूसरी भिड़ंत 21 जुलाई को यूएई से, 23 जुलाई को तीसरा मुकाबला नेपाल से होगा. 

एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, दो ग्रुप में टीमों को बांटा गया है. 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है. ऐसे में अगर ग्रुप ए की बात करे तो इसमें भारत, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल की टीम शामिल है जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश की महिला टीमें शामिल है. 28 जुलाई को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जहां जीत हासिल करने वाली टीम खिताब को अपने नाम करेगी.