झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में बड़ी लापरवाही, मुर्दा हुआ जिंदा ! चिता पर लिटाते ही आया होश

झुंझुनूंः झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक मुर्दा व्यक्ति जिंदा हो गया. पोस्टमार्टम के बाद मरीज जिंदा हो गया. मूकबधिर युवक बगड़ मां सेवा समिति के अनाथ आश्रम में रहता था. अनाथ आश्रम में रह रहे मूकबधिर युवक की मौत हुई थी. बीडीके अस्पताल के डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित किया था. 

ऐसे में डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम की कहकर अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया था. लेकिन जैसे उसका अंतिम संस्कार किया जाने लगा. इसी दौरान हुई घटना ने सबको चौंका दिया. और चिता पर लिटाते ही मृतक रोहिताश को होश आ गया. मामले में जिला कलेक्टर को जांच कमेटी की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी. 

तीन डॉक्टरों को किया निलंबितः
लापरवाही को लेकर चिकित्सा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. बीडीके अस्पताल PMO सहित तीन डॉक्टरों को निलंबित किया गया. डॉ. संदीप पचार, मेडिसिन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश जाखड़ और डॉ. नवनीत मील को निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में जैसलमेर, बाड़मेर और जालोर मुख्यालय रहेगा.