जयपुर: जयपुर में प्रस्तावित फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी खबर मिल रही है. फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए भूमि आवंटन के लिए आवेदन किया है. मशहूर फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया ने JDA में आवेदन किया. बोकाडिया ने भूमि आवंटन के लिए 2 आवेदन किए. गोल्फ कोर्स और फिल्म सिटी के लिए भूमि लेने के लिए आवेदन किया.
प्रोजेक्ट के लिए एक स्थान पर दो अलग-अलग भागों में जमीन. प्रोजेक्ट के लिए अचरोल के पास 125 से 150 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है. JDA की साइंसटेक सिटी योजना में भूमि प्रस्तावित की है. इसमें से एक भाग में करीब 80 से 100 एकड़ भूमि जिसका मास्टर प्लान में लैंड यूज रिक्रिएशनल, गोल्फ कोर्स के लिए यह भूमि लेने के लिए आवेदन किया. जबकि दूसरे भाग में 40 से 50 एकड़ भूमि, जिसका लैंड उसे मास्टर प्लान में संस्थानिक है.
जयपुर में प्रस्तावित फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) October 27, 2024
फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए भूमि आवंटन के लिए किया आवेदन, मशहूर फिल्म निर्माता कैसी बोकाडिया ने JDA में किया...#Jaipur #RajasthanWithFirstIndia @jdajaipur @RajGovOfficial @shrivastavajai2 pic.twitter.com/wax7Hzfx6r
फिल्म सिटी के लिए यह भूमि लेने का आवेदन किया. दोनों जमीनों के बीच में JDA की 100 फीट चौड़ी सेक्टर रोड प्रस्तावित है. यह सड़क प्रस्तावित नॉर्दन रिंग रोड व दिल्ली रोड को जोड़ती है. फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया ने सरकार को इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव दिया. 500 एकड़ के निवेश के इस प्रोजेक्ट से 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. फिल्म ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट व फिल्म सिटी से जुड़ी गतिविधियां विकसित की जाएगी.