जयपुर: प्रदेश के 86 नवगठित शहरी निकायों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. इन निकायों में इस दिसंबर तक चुनाव कराने की सरकार की तैयारी है.
निकायों में वार्डों के गठन के लिए निर्देश जारी किए.
स्वायत्त शासन विभाग ने जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए. वार्डों के गठन के बाद हर निकाय में वार्डों की संख्या तय होगी. इस पूरे काम के लिए विभाग ने कार्यक्रम जारी किया.
#Jaipur: प्रदेश के 86 नवगठित शहरी निकायों के लिए बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) June 15, 2024
इन निकायों में इस दिसंबर तक चुनाव कराने की सरकार की तैयारी, निकायों में वार्डों के गठन के लिए जारी किए निर्देश...@RajGovOfficial @shrivastavajai2 pic.twitter.com/HzotaC61Vu
26 अगस्त 2024 तक सरकार स्तर पर अनुमोदन किया जाएगा. प्रत्येक निकाय के प्रत्येक वार्ड के सीमांकन का अनुमोदन किया गया. इन निकायों में इस वर्ष नवंबर में चुनाव होंगे.