गंगापुर सिटी: गंगापुर सिटी के बामनवास से बड़ी खबर मिल रही है. बेटे की असाध्य बीमारी के उपचार की मांग को लेकर एक मां पानी की टंकी पर चढ़ी. बामनवास पंचायत समिति के पास स्थित पानी की टंकी पर महिला चढ़ी. बंदाबड़ा निवासी सुनीता महिला का नाम बताया जा रहा है.
महिला का बेटा अमन मीणा पिछले 7 साल से असाध्य बीमारी से पीड़ित है. DMD मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नामक बीमारी से बालक पीड़ित बताया जा रहा है. बीमारी का भारत में इलाज नहीं है, विदेश से मंगाने पर 17 करोड़ रुपए का टीका आएगा.
#GangapurCity #बामनवास: बेटे की असाध्य बीमारी के उपचार की मांग को लेकर एक मां चढ़ी पानी की टंकी पर
— First India News (@1stIndiaNews) April 18, 2024
बामनवास पंचायत समिति के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, बंदाबड़ा निवासी सुनीता बताया जा रहा महिला का...#RajasthanWithFirstIndia @spgangapur @patrakarsandeep pic.twitter.com/kPDKjZKaMO
महिला के अनुसार जनप्रतिनिधियों, नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके है. ऐसे में अब बेटे के उपचार की मांग को लेकर महिला पानी की टंकी पर चढ़ी. सूचना पाकर मौके पर DSP संतराम मीना और थाना प्रभारी हेमेंद्र सिंह पहुंच रहे है.