बाड़मेर: बाड़मेर से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. पानी में डूबने से दो मासूम भाइयों की मौत हो गई. खेत में बने गड्ढे में डूबने से 15 वर्षीय जनक व 12 वर्षीय महेंद्र सिंह की मौत हो हुई.
#Barmer: पानी में डूबने से दो मासूम भाइयों की मौत
— First India News (@1stIndiaNews) August 3, 2024
खेत में बने गड्ढ़े में डूबने से 15 वर्षीय जनक व 12 वर्षीय महेंद्र सिंह की मौत, घटना की जानकारी मिलने पर SDM अनिल कुमार...#RajasthanWithFirstIndia @Barmer_Police pic.twitter.com/BcWvEKkVfq
घटना की जानकारी मिलने पर SDM अनिल कुमार, तहसीलदार सहित पुलिस मौके पर पहुंची. गडरा रोड उपखण्ड क्षेत्र के मगरा ग्राम पंचायत का मामला बताया जा रहा है. बाड़मेर में तेज बारिश से कई जगहों पर जलभराव जैसी स्थितियां चल रही है.