भरतपुर: भरतपुर में मिट्टी की ढाय गिरने से आधा दर्जन से अधिक महिलाएं और पुरुष दब गए है. 6 महिलाओं को अभी बाहर निकाला गया, एक युवक की मौत हुई. पानी की पाइपलाइन डालते समय चिकनी मिट्टी निकालने महिलाएं उतरी थी. मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा, बचाव कार्य जारी है. रूपबास इलाके के गहनौली थाना इलाके के गांव नगला जंगी का मामला बताया जा रहा है.
भरतपुर से बड़ी खबर:
-मिट्टी की ढाय गिरने से आधा दर्जन से अधिक महिलाएं और पुरुष दबे
-6 महिलाओं को अभी निकाला गया बाहर, एक युवक की हुई मौत
-पानी की पाइपलाइन डालते समय चिकनी मिट्टी निकालने उतरी थी महिलाएं
-मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा, बचाव कार्य जारी
-रूपबास इलाके के गहनौली थाना इलाके के गांव नगला जंगी का मामला