रणथंभौर के खंडार रेंज से बड़ी खबर, मई गांव के खेतों में बाघ का बना हुआ दिनभर से मूवमेंट

खंडार (सवाई माधोपुर): रणथंभौर के खंडार रेंज से बड़ी खबर मिल रही है. मई गांव के खेतों में बाघ का दिनभर से मूवमेंट बना हुआ है. बाघ का मूवमेंट होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं वन विभाग ट्रैंकुलाइज टीम को बाघ ने दिनभर छकाया. सुबह से ही टीम बाघ को ट्रैंकुलाइज नहीं कर पाई. 

बाघ के ट्रैंकुलाइज नहीं होने से ग्रामीण नाराज है. दूसरी ओर खेतों पर रखवाली करने वाले किसानों को भी खतरा है. रणथंभौर के जंगलों से निकलकर देर शाम को खेतों में बाघ आया था. बाघ ने जंगली वन्यजीव चीतल और एक गाय का भी शिकार कर रखा ​है. 

फिलहाल धान के खेत में घूमता हुआ बाघ दिखाई दे रहा है. आज सुबह खेत पर रखवाली कर रही एक महिला पर भी बाघ ने हमले की कोशिश की थी. बाघ की कैप्चर फोटो के आधार पर टीम मिलान कर रही है. हालांकि पुलिस और वन विभाग टीम द्वारा बाघ की निगरानी कड़ी की जा रही है.