जयपुर के किशनगढ़ रेनवाल से बड़ी खबर, तेज रफ्तार 2 गाड़ियों में भिड़ंत, हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर मौत

जयपुर: जयपुर के किशनगढ़ रेनवाल से बड़ी खबर मिल रही है. तेज रफ्तार 2 गाड़ियों में भिड़ंत हो गई, हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. हादसे में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. 

क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. सूचना पर 2 एंबुलेंस की गाड़ियां एवं रेनवाल पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. 

हादसे के बाद चौमूं-रेनवाल सड़क मार्ग पर जाम लगा. क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात खुलवाने के पुलिस प्रयास कर रही है. चौमूं-रेनवाल रोड पर हरसोली ईंट-भट्टों की घटना बताई जा रही है.

Advertisement