अजमेर: अजमेर के पीसांगन से बड़ी खबर मिल रही है. सड़क हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई. एक घायल हो गया. घायल और मृतक डीडवाना जिले के चौसला निवासी बताए जा रहे है.
सूचना पर मांगलियावास थाने से ASI हुकुम सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. मृतकों और घायलों को JLN अजमेर पहुंचाया. राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लामाना कट पर के पास की घटना है. ASI हुकुमसिंह ने जानकारी दी.
अजमेर के पीसांगन से बड़ी खबर:
-सड़क हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत, एक घायल
-घायल व मृतक बताए जा रहे डीडवाना जिले के चौसला निवासी
-सूचना पर मांगलियावास थाने से ASI हुकुम सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे
-मृतकों व घायलों को पहुंचाया JLN अजमेर
-राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लामाना कट पर के पास की घटना
-ASI हुकुमसिंह ने दी जानकारी