जयपुर: रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. बाघिन RVT 2 तीन शावकों के साथ दिखी. पिछले वर्ष 16 जुलाई को ही बाघिन को रणथंभौर से रामगढ़ विषधारी लाया गया था.
#Jaipur: रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से आ रही इस वक्त की बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) July 16, 2023
बाघिन RVT 2 दिखी 3 शावकों के साथ, पिछले वर्ष 16 जुलाई को ही बाघिन को लाया गया था रणथंभौर से रामगढ़ विषधारी, एक वर्ष में शिफ्टिंग से बच्चे डिलीवर...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @Hemaram_INC pic.twitter.com/T0WMgNam3N
एक वर्ष में शिफ्टिंग से बच्चे डिलीवर करने का प्रदेश में पहला उदाहरण है. रामगढ़ विषधारी में अब बाघों के कुनबे की संख्या पांच हो गई है.
एक-एक बाघ व बाघिन तथा शावकों से कुनबा 5 का हुआ. डीएफओ संजीव शर्मा ने बाघिन व शावकों की मॉनिटरिंग बढ़ाई.