नई दिल्लीः गाले टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में कीवी टीम को 63 रनों से मात दी. इसके साथ ही टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में बड़ा फेरबदल किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए प्रबल दावेदारी पेश कर दी है. टीम तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
श्रीलंका 8 मैचों में 50 PCT के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि पहले नंबर पर भारत और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया कायम बनी हुई है. भारत 71.67 PCT के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.5 PCT के साथ दूसरी पोजशिन पर बना हुआ है. लेकिन इसके बाद अब तीसरे स्थान पर श्रीलंका ने अपना कब्जा जमा लिया है. टीम ने न्यूजीलैंड को मात देकर ये बड़ा फेरबदल किया है.
ऐसे में अगर अंका तालिका पर नजर डाले तो बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामने करने वाली न्यूजीलैंड 42.86 PCT के साथ चौथे नंबर पर है. इंग्लैंड 42.19 के साथ नंबर 5 पर है. इसके बाद 39.29 के साथ बांग्लादेशी नंबर 6 पर है. इसके फेहरिस्त में क्रमश अलावा साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज सातवें, आठवें और नौवें नंबर पर बनी हुई है.
बता दें कि अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. जहां अंक तालिका में टॉप-2 टीमें आमने सामने होगी. ऐसे में फिलहाल भारत की संभावना बनी हुई है. लिहाजा इससे पहले भी भारत दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना चुका है. हालांकि दोनों ही बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है.