जयपुर: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हत्याकांड को लेकर जयपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस के हत्थे हत्याकांड की साजिश में शामिल आरोपी चढ़ा. हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी रामवीर जाट को गिरफ्तार किया.
आरोपी रामवीर ने ही शूटर्स के लिए जयपुर में व्यवस्था करवाई थी. शूटर्स की नितिन फौजी-रोहित राठौड़ के लिए व्यवस्था करवाई थी. जयपुर पुलिस के एडिशनल कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने जानकारी दी.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड
— First India News (@1stIndiaNews) December 9, 2023
जयपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्याकांड की साजिश में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार...#Jaipur #SukhdevSinghGogaMedi #KarniSena @jaipur_police @PoliceRajasthan @satyatv99_news pic.twitter.com/jXWvqvKkpx
उन्होंने कहा कि आरोपी रामवीर और शूटर नितिन फौजी खास दोस्त हैं. दोनों ही महेंद्रगढ़ में 12वीं कक्षा तक साथ-साथ पढ़े हैं. अब हत्याकांड को लेकर जयपुर पुलिस रामवीर से पूछताछ कर रही है. हत्या में शामिल दोनों शूटर्स को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर सकती है.