100 यूनिट फ्री बिजली को लेकर बिहार सरकार का खंडन, स्पष्टीकरण जारी कर कहा-'ऐसा कोई फैसला नहीं लिया'

100 यूनिट फ्री बिजली को लेकर बिहार सरकार का खंडन, स्पष्टीकरण जारी कर कहा-'ऐसा कोई फैसला नहीं लिया'

नई दिल्ली: 100 यूनिट फ्री बिजली को लेकर बिहार सरकार ने खंडन किया. स्पष्टीकरण जारी कर कहा-'ऐसा कोई फैसला नहीं लिया. सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति में गलत,भ्रामक और तथ्यहीन बताया. वित्त विभाग ने साफ कहा-'ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया और न ही ऐसी किसी प्रकार की योजना को स्वीकृति दी गई.

दरअसल,सुबह खबर आई 100 यूनिट्स तक फ्री बिजली मिलेगी. उपभोक्ता 100 यूनिट तक बिजली के लिए कोई शुल्क नहीं देंगे. लेकिन उपभोक्ता द्वारा यदि खपत 100 यूनिट से अधिक होती है, तो अतिरिक्त यूनिट के लिए सामान्य दरों पर शुल्क देना पड़ेगा. लेकिन रात होते ही सरकार द्वारा इसका खंडन कर दिया गया.

100 यूनिट फ्री बिजली को लेकर बिहार सरकार का खंडन:
-स्पष्टीकरण जारी कर कहा-'ऐसा कोई फैसला नहीं लिया'
-सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति में गलत,भ्रामक और तथ्यहीन बताया 
-वित्त विभाग ने साफ कहा-'ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया'
-और न ही ऐसी किसी प्रकार की योजना को स्वीकृति दी गई'
-दरअसल,सुबह खबर आई 100 यूनिट्स तक फ्री बिजली मिलेगी
-उपभोक्ता 100 यूनिट तक बिजली के लिए कोई शुल्क नहीं देंगे 
-लेकिन उपभोक्ता द्वारा यदि खपत 100 यूनिट से अधिक होती है
-तो अतिरिक्त यूनिट के लिए सामान्य दरों पर शुल्क देना पड़ेगा
-लेकिन रात होते ही सरकार द्वारा इसका खंडन कर दिया गया