Bihar Political Crisis : नीतीश कुमार बोले- मैंने इस्तीफा दे दिया, आज हम RJD से अलग हो गए, अब मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं

पटनाः बिहार में जेडीयू और आरजेडी गठबंधन टूट गया है. नीतिश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. आपको बता दें कि बिहार की सियासत पर इस वक्त की बड़ी खबर मिल रह है. नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर को इस्तीफा सौंप दिया है. नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को सौंपा. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया.

बिहार के निवर्तमान सीएम और JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था.मैं सभी से राय ले रहा था. मैंने उन सभी की बात सुनी. आज हमने इस्तीफा दे दिया और सरकार को समाप्त कर दिया है.

नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है. मौजूदा सरकार समाप्त करने का फैसला किया. पार्टी सदस्यों की राय के बाद इस्तीफा दिया. आज हम आरजेडी से अलग हो गए हैं. गठबंधन की स्थिति ठीक नहीं थी. अब मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात  की. राजभवन जाने से पहले नीतीश कुमार की मोदी से बात हुई.

इस्तीफा देने से पहले प्रधानमंत्री मोदी से बात की. नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर को इस्तीफा सौंपने के बाद राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई है. आज ही नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. शाम 4 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. नीतीश कुमार के साथ 6-8 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.