RBI के 26वें गवर्नर बने बीकानेर निवासी IAS संजय मल्होत्रा, आज लेंगे चार्ज

RBI के 26वें गवर्नर बने बीकानेर निवासी IAS संजय मल्होत्रा, आज लेंगे चार्ज

नई दिल्ली : RBI के 26वें गवर्नर बीकानेर निवासी IAS संजय मल्होत्रा बन गए हैं. आज वह अपना चार्ज संभालेंगे. वहीं आज गवर्नर शक्तिकांत दास रिटायर हो रहे संजय मल्होत्रा उनका स्थान लेंगे.

1990 बैच के IAS संजय मल्होत्रा तीन साल के लिए नई जिम्मेदारी संभालेंगे.  मल्होत्रा प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में टॉप फाइव अफसरों में चौथे नंबर पर हैं. 2020 से  केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, राजस्थान में राजस्व विभाग में एसीएस रहे. IAS संजय मल्होत्रा चार साल बिजली महकमे में सचिव एवं फिर प्रमुख सचिव रहे है.

मल्होत्रा बीकानेर के केन्द्रीय विद्यालय -1 के छात्र रहे हैं. यहीं से पढ़कर उन्होंने IIT परीक्षा दी थी और टॉपर रहे. अमेरिका के प्रिंसटन विश्वविद्यालय से सार्वजनिक नीति में मास्टर डिग्री प्राप्त की. उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से सार्वजनिक नीति में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. 

संजय मल्होत्रा के पास भारतीय प्रशासनिक सेवा के 33 साल का विशाल अनुभव है. उन्होंने ब्यूरोक्रेट के रूप में पावर, फाइनेंस, टैक्सेशन, आईटी और माइन्स में लम्बा समय बिताया है.