बीकानेरः बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में बड़ा हादसा हुआ. NH-11 पर सिखवाल उपवन के पास दो कारों की भिड़ंत हो गई. भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं 5 गंभीर घायल हुए है. ऐसे में मामले की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. और घायलों को PBM भेजा गया. श्रीडूंगरगढ़-रतनगढ़ मार्ग पर हादसा हुआ.
केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने शोक जताया है. X पर संवेदना जताई है. उन्होंने लिखा कि दुर्भाग्यपूर्ण दर्दनाक सड़क हादसे का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों को यह व्यथा सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. ईश्वर से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की प्रार्थना करता हूं.