डूंगरपुर: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की ACB टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB टीम ने कार्रवाई करते हुए बिलडी के भू अभिलेख निरीक्षक दिनेश पंचाल को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी भू अभिलेख निरीक्षक पंचाल ने कृषि भूमि का अलग-अलग नाम से नामान्तरण खोलने की एवज में परिवादी से रिश्वत ली है. डूंगरपुर ACB उपाधीक्षक रतनसिंह के नेतृत्व में आरोपी के घर पर फिलहाल कार्रवाई जारी है.
डूंगरपुर ACB चौकी के उपाधीक्षक रतनसिंह ने बताया की मनपुर निवासी शंकरलाल पुत्र कानजी कटारा ने 7 मई को चौकी में आकर शिकायत की थी. शिकायत में बताया था की बिलडी के भू अभिलेख निरीक्षक दिनेश पंचाल कृषि भूमि का अलग-अलग नाम से नामान्तरण खोलने की एवज में 50 हजार रिश्वत की डिमांड कर रहा है, जिस पर डूंगरपुर ACB की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया. सत्यापन के दौरान भू अभिलेख निरीक्षक दिनेश पंचाल द्वारा 25 हजार की राशि तय की गई.
इधर सत्यापन के दौरान शिकायत की पुष्टि होने पर डूंगरपुर ACB के उपाधीक्षक रतनसिंह ने आज ट्रेप का जाल बिछाया. वहीं परिवादी को 25 हजार की राशि लेकर भू अभिलेख निरीक्षक दिनेश पंचाल के घर भेजा. जहां पर आरोपी दिनेश पंचाल ने परिवादी से 25 हजार की रिश्वत ली और अलमारी में रख दी. इधर परिवादी का इशारा पाकर ACB की टीम घर के अन्दर पहुंची और परवादी के बताए अनुसार अलमारी से रिश्वत की राशि बरामद की. वहीं आरोपी दिनेश पंचाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. फिलहाल ACB की मौके पर कार्रवाई कर रही है.