जयपुरः जयपुर के बिंदायका में दूसरे दिन भी ट्रोले का कहर देखने को मिला. जिसके चलते फिर एक हादसा हुआ. बस स्टैंड बिंदायका में गलत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रोला अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गया.
हादसे में बुजुर्ग रामेश्वर सौकरिया चोटिल हुआ है. वहीं ट्रोला चालक मौका देखकर घटनास्थल से फरार हुआ. गनीमत रही कि अलसुबह होने के कारण बस स्टैंड पर आवागमन कम था.